सेंसेक्स में 54 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 54.14 अंकों की गिरावट के साथ 26,812.78 पर और निफ्टी 18.60
अंकों की गिरावट के साथ 8,219.90 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 40.50 अंकों की तेजी के साथ 26,907.42 पर खुला और 54.14
अंकों या 0.20 फीसदी गिरावट के साथ 26,812.78 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 26,925.64 के ऊपरी और 26,754.60 के निचले स्तर को छुआ।
निफ्टी सुबह 16.90 अंकों की तेजी के साथ 8,255.40 पर खुला और 18.60 अंकों
या 0.23 फीसदी गिरावट के साथ 8,219.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,257.25 के ऊपरी और 8,202.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी देखी गई। मिडकैप
14.16 अंकों की तेजी के साथ 11,418.31 पर और स्मॉलकैप 41.68 अंकों की तेजी
के साथ 11,519.53 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी
रही। वाहन (0.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.39 फीसदी), तेल और गैस
(0.34 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.28 फीसदी) और
ऊर्जा (0.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता सेवा (0.78 फीसदी),
बिजली (0.70 फीसदी), बैंकिंग (0.65 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.40 फीसदी)
और पूंजीगत वस्तु (0.39 फीसदी)।
(आईएएनएस)