शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 36,000 के पार
Source : business.khaskhabar.com | Jan 23, 2018 | 

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा अगले वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 7.4 फीसदी रहने का अनुमान जताने से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार को बल मिला।
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 36,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया जबकि निफ्टी 11,000 को मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में कामयाब रहा।
अपराह्न 11.30 बजे सेंसेक्स 207.59 अंकों की मजबूती के साथ 36,005.60 पर जबकि निफ्टी 77.90 अंकों की मजबूती के साथ 11,044.10 पर कारोबार करते देखा गया।
बाजार विश्लेषकों ने कंपनियों की तीसरे तिमाही के सकारात्मक नतीजों, विदेशी पूंजी के निवेश और धातु, तेल एवं गैस, आईटी और बैंकिंग में अधिक खरीदारी को इस मजबूती की वजह बताया।
सेंसेक्स ने अब तक के एकदिनी कारोबार में 36060.71 के ऊपरी स्तर को छू लिया जबकि निफ्टी 11,053.05 के ऊपरी स्तर तक चला गया।
(आईएएनएस)
[@ क्या आप जानते है, इंसान में कैसे हुआ बुद्धि का विकास!]
[@ इस बारे में बेटी नहीं लेती मां केटी की राय ]
[@ इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!]