businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑटो स्टॉक में तेजी से सेंसेक्स में बढ़त

Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex rises due to rise in auto stocks 630292मुंबई । बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 392 अंक बढ़कर 74,640.36 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की बढ़त में ऑटो शेयर सबसे आगे हैं। एमएंडएम 3 फीसदी और मारुति 2 फीसदी से ज्यादा ऊपर है।

उधर निफ्टी 131.55 अंक चढ़ कर 22,645.20 पर कारोबार कर रहा है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है कि आईटी कंपनियों के लिए चौथी तिमाही के नतीजे सुस्त रहेंगे। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया इस बात पर निर्भर करेगी कि उसमें डिटेल्स क्या हैं।

उन्होंने कहा कि बैंकों के नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद है। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी बैंकिंग कंपनियों की अगुवाई में बैंक निफ्टी ऊपर जा सकता है।

छोटे बैंक भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पूंजीगत सामान और ऑटो मजबूत स्थिति में हैं। उन्होंने कहा, कम वॉल्यूम ग्रोथ के कारण एफएमसीजी कमजोर है।

इस साल की शुरुआत फेड द्वारा दरों में कटौती की उम्मीद के साथ हुई थी। कई लोगों का मानना है कि फेड इस साल सात से नीचे आकर केवल दो बार दरों में कटौती कर सकता है। उन्होंने कहा, अमेरिकी अर्थव्यवस्था और श्रम बाजार की मजबूती ने अधिकांश विशेषज्ञों को आश्चर्यचकित कर दिया है।

दर में कटौती की उम्मीद कम होने के बावजूद अमेरिकी बाजार में तेजी बनी हुई है और यह नए रिकॉर्ड बना रहा है। उन्होंने कहा कि इससे भारत जैसे इक्विटी बाजारों को वैश्विक समर्थन मिलेगा।

--आईएएनएस

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]