businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में मामूली गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex registers mixed response 41950मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुRवार को मिलाजुला रूख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.11 अंक की मामूली गिरावट के साथ 26,843.03 पर और निफ्टी 1.85 अंक की बढोतरी के साथ 8,220.80 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.09 अंकों की तेजी के साथ 26,919.23 पर खुला और 0.11 अंक या शून्य फीसदी गिरावट के साथ 26,843.03 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,008.14 के ऊपरी और 26,792.07 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 27.25 अंकों की तेजी के साथ 8,246.20 पर खुला और 1.85 अंक या 0.02 फीसदी तेजी के साथ 8,220.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,262.00 के ऊपरी और 8,209.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 12.08 अंकों की गिरावट के साथ 11,394.64 पर और स्मॉलकैप 46.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,148.71 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (0.82 फीसदी), वाहन (0.45 फीसदी), बिजली (0.44 फीसदी), वित्त (0.43 फीसदी) और ऊर्जा (0.38 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (2.64 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.75 फीसदी), रियल्टी (1.14 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.90 फीसदी) और स्वास्थ्य (0.73 फीसदी)।
(आईएएनएस)