सेंसेक्स में 205 अंकों की तेज गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार में गुरूवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 205.37 अंकों की गिरावट के साथ 27,710.52 पर और निफ्टी
55.75 अंकों की कमजोरी के साथ 8,510.10 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 64.18 अंकों की बढ़त के साथ 27,980.07 पर खुला जबकि 205.37
अंकों की गिरावट के साथ 27,710.52 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
सेंसेक्स ने 27,988.76 के उच्चतम जबकि 27,687.54 निचले स्तरों को छुआ।
निफ्टी 16.85 अंकों की बढ़त के साथ 8,582.70 पर खुला जबकि 55.75 अंकों की
कमजोरी के साथ 8,510.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने
8,585.25 के ऊपरी और 8,503.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट का रूख देखने को मिला।
मिडकैप 23.39 अंकों की कमजोरी के साथ 12,157.80 पर और स्मॉलकैप 17.10 अंकों
की कमजोरी के साथ 12,010.36 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों
में गिरावट रही। बिजली में 2.10 फीसदी, उपयोगिता में1.73 फीसदी, बैंकिंग
में 1.70 फीसदी, वित्त में 1.02 फीसदी और पूंजीगत वस्तुओं में 1.01 फीसदी
की सर्वाधिक गिरावट रही। चार क्षेत्रों दूरसंचार में 0.17 फीसदी, तेज खपत
उपभोक्ता वस्तुओं में 0.16 फीसदी, बुनियादी सामग्री में 0.12 फीसदी और तेल
एंव गैस में 0.06 फीसदी की मजबूती रही।
(आईएएनएस)