सेंसेक्स में 106 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स
105.61 अंकों की गिरावट के साथ 27,836.50 पर और निफ्टी 23.60 अंकों की
कमजोरी के साथ 8,541.40 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 24.03 अंकों की बढ़त के साथ 27,966.14 पर खुला जबकि 105.61
अंकों की गिरावट के साथ 27,836.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
सेंसेक्स ने 28,048.70 के उच्चतम जबकि 27,735.87 के निचले स्तर को छुआ।
निफ्टी 0.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,565.45 पर खुला जबकि 23.60
अंकों की बढत के साथ 8,541.40 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने
8,594.80 के ऊपरी और 8,510.05 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रूख देखने को मिला।
मिडकैप 10.43 अंकों की मजबूती के साथ 12,125.21 पर और स्मॉलकैप 88.88 अंकों
की गिरावट के साथ 11,979.69 पर बंद हुआ। 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी
रही। दूरसंचार में 2.34 फीसदी, वाहन में 0.96 फीसदी, वित्त में 0.63 फीसदी,
धातु में 0.60 फीसदी और पूंजीगत वस्तुओं में 0.45 फीसदी की सर्वाधिक तेजी
रही। सिर्फ छह सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी में
5.35 फीसदी, प्रौद्योगिकी में 3.94 फीसदी, उपयोगिता में 0.88 फीसदी और
बिजली में 0.83 और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 0.40 फीसदी की गिरावट रही।
(आईएएनएस)