businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 75 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex plummets 75 points 54817मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 74.59 अंकों की गिरावट के साथ 27,126.90 पर,निफ्टी 14.70 अंक गिरावट के साथ 8,323.20 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 90.71 अंकों की तेजी के साथ 27,292.20 पर खुला और 74.59 अंकों या 0.27 फीसदी गिरावट के साथ 27,126.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,294.82 के ऊपरी और 27,034.14 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी सुबह 12.1 अंकों की तेजी के साथ 8,350.00 पर खुला और 14.70 अंकों या 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 8,323.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,353.30 के ऊपरी और 8,287.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप में गिरावट देखी गई। मिडकैप 12.98 अंकों की बढ़त के साथ 11,880.37 पर और स्मॉलकैप 20.54 अंकों की कमजोरी के साथ 11,976.74 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 5 सेक्टरों वाहन (0.63 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.43 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.23 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.06 फीसदी) और बिजली (0.02 फीसदी) में तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (2.20 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.99 फीसदी), तेल और गैस (0.98 फीसदी), ऊर्जा (0.92 फीसदी) और धातु (0.49 फीसदी)। (आईएएनएस)