सेंसेक्स में 16 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Sep 21, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 15.78 अंकों की गिरावट के साथ 28,507.42 पर और निफ्टी 1.25 अंकों
की तेजी के साथ 8,777.15 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 31.18 अंकों की वृद्धि के साथ 28,554.38 पर खुला और 15.78
अंकों या 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 28,507.42 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 28,689.36 के ऊपरी और 28,462.33 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी सुबह 14.4 अंकों की तेजी के साथ 8,790.30 पर खुला और 1.25 अंकों या
0.01 फीसदी तेजी के साथ 8,777.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी
ने 8,826.85 के ऊपरी और 8,757.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई। मिडकैप
8.83 अंकों की गिरावट के साथ 13,111.77 पर और स्मॉलकैप 23.70 अंकों की तेजी
के साथ 12,821.36 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 9 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.52 फीसदी),
उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.85 फीसदी), धातु (0.53 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.43
फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.29 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे तेज खपत उपभोक्ता वस्तु
(0.58 फीसदी), बिजली (0.22 फीसदी), बैंकिंग (0.19 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं
(0.19 फीसदी) और ऊर्जा (0.11 फीसदी)।
(आईएएनएस)