मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 104.12 अंकों की गिरावट के साथ 28,335.16 पर और निफ्टी
32.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,768.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का
30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.95 अंकों की मामूली
बढत के साथ 28,443.23 पर खुला और 104.12 अंकों या 0.37 फीसदी की गिरावट के
साथ 28,335.16 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने दिन भर के कारोबार में 28483.41 के
ऊपरी और 28239.12 के निचले स्तर के स्पर्श किया।
निफ्टी सुबह 4.65 अंकों की बढ़त के साथ 8,805.70 पर खुला और 32.75 अंकों या
0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 8,768.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,809.30 के ऊपरी और 8,741.05 के निचले स्तर को स्पर्श किया।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी कमजोरी देखी गई। [@ इस शख्स के हैं 800 बच्चे, दो साल में हो जाएंगे 1000]
[@ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज]
[@ लाइव शो में अभिनेत्री से पूछा ऐसा सवाल कि....]