businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 126 अंक की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 23,000 के करीब

Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex opened with a gain of 126 points nifty near 23000 641820मुंबई । भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में हल्की बढ़त के साथ खुला। बाजार के ज्यादातर सूचकांक एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं।  

सुबह सेंसेक्स 126 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75,516 और निफ्टी 44 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,976 अंक पर था।

लार्जकैप के साथ बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 183 अंक या 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,944 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 39 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,059 अंक पर बना हुआ है।

इंडिया विक्स में मामूली बढ़त बनी हुई है और यह आधा प्रतिशत की तेजी के साथ 23.31 अंक पर बना हुआ है। ऑटो, आईटी, रियल्टी और ऑयल एवं गैस के शेयरों में गिरावट है। वहीं, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया और इन्फ्रा के शेयरों में तेजी बनी हुई है।

एनएसई पर सकारात्मक रुझान देखने को मिला है। 1077 शेयर हरे निशान में और 916 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में 19 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

एनटीपीसी, टाटा स्टील, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स हैं। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टीसीएस और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स हैं।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में हैं। वहीं, हांगकांग, शंघाई, जकार्ता और सोल के बाजार में तेजी है। अमेरिका के बाजार सोमवार को बंद थे। कच्चे तेल में करीब आधा प्रतिशत की तेजी है। ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

प्रभुदास लीलाधर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वैशाली पारेख ने कहा कि निफ्टी ने 23,100 के स्तर को तोड़ दिया है, लेकिन 23,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब नहीं रहा। ऐसे में 22,800 एक अहम सपोर्ट लेवल है। अगर निफ्टी 23,200 का लेवल तोड़ता है तो 23,500 से लेकर 23,600 का सफर तय कर सकता है।

--आईएएनएस
 

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]