businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में 1 फीसदी तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex nifty up 1 percent 22230मुंबई | देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में पिछले सप्ताह लगभग एक फीसदी तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.94 फीसदी यानी 234.75 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 24,952.74 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.25 फीसदी यानी 94.15 अंकों की तेजी के साथ 7,604.35 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में पिछले सप्ताह तेजी रही। भेल (9.36 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (7.74 फीसदी), गेल (7.17 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (5.93 फीसदी) और एक्सिस बैंक (5.70 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ल्युपिन (16.08 फीसदी), कोल इंडिया (6.71 फीसदी), सन फार्मा (5.98 फीसदी), एचडीएफसी (2.68 फीसदी) और एशियन पेंट्स (2.37 फीसदी)।

मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 0.29 फीसदी या 29.67 अंकों की तेजी के साथ 10,300.37 पर और स्मॉलकैप 0.30 फीसदी या 30.77 अंकों की तेजी के साथ 10,308.76 पर बंद हुआ।

सोमवार 14 मार्च को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की उपभोक्ता महंगाई दर फरवरी 2016 में घटकर 5.18 फीसदी दर्ज की गई, जो एक महीने पहले 5.69 फीसदी थी। वहीं थोक महंगाई दर लगातार 16वें महीने नकारात्मक दायरे में दर्ज की गई। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित थोक महंगाई दर फरवरी 2016 में नकारात्मक 0.91 फीसदी दर्ज की गई, जो एक महीने पहले नकारात्मक 0.90 फीसदी थी और एक साल पहले समान अवधि में नकारात्मक 2.17 फीसदी थी।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गत सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करते हुए इस साल के अंत तक बढ़ोतरी करने की संभावना का संकेत दिया।

बुधवार 16 मार्च को मौद्रिक नीति की दो दिवसीय बैठक समाप्त होने के बाद जारी बयान में फेड ने कहा, "हाल के महीनों में वैश्विक आर्थिक और वित्तीय घटनाक्रमों के बाद भी अमेरिकी आर्थिक गतिविधि में धीमी गति से और निरंतर विस्तार हो रहा है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।" फेड ने दिसंबर में दरों में बढ़ोतरी की थी। उस वक्त ब्याज दर को 25 आधार अंक बढ़ाकर 0.25-0.50 फीसदी कर दिया गया था। यह वृद्धि करीब एक दशक बाद की गई थी।
(IANS)