businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अंतरिम बजट के दिन सेंसेक्स लाल निशान में

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex in red mark on the day of interim budget 616182मुंबई। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने गुरुवार को कहा कि अंतरिम बजट में उम्मीद से कम इन्फ्रा खर्च से घरेलू बाजार थोड़ा निराश हुआ है। हालांकि, फिस्कल डेफिसिट को 5.1 प्रतिशत पर लाने की सरकार की प्रतिबद्धता से आर्थिक रेटिंग में सुधार होने की उम्मीद है।

नायर ने कहा कि इससे भारत की 10 साल की यील्ड में 100 बीपीएस की उल्लेखनीय गिरावट आई और यह 7.04 प्रतिशत हो गई।

निफ्टी गुरुवार को 28 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,697.45 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 107 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 71,645.30 पर बंद हुआ।

नायर ने कहा, इस बीच, भविष्य में दर कटौती पर यूएस फेड की कोई स्पष्ट नीति नहीं होने से बाजार में सेंटीमेंट्स कमजोर है।

बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के शोध विश्लेषक वैभव विदवानी ने कहा कि निफ्टी पीएसयू बैंक ने गुरुवार को 3.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि अधिकांश सेक्टर लाल निशान में बंद हुए।

निफ्टी पर शीर्ष लाभ पाने वालों में मारुति, पावरग्रिड, सिप्ला, एसबीआई लाइफ और आयशर मोटर रहे, जबकि ग्रासिम, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ. रेड्डीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाइटन शीर्ष घाटे में रहे।

--आईएएनएस

[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]