businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में इस साल की सबसे बड़ी उछाल, 500 अंक ऊपर बंद

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex hits highest level in 11 months 55831मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती का रुख देखने को मिला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में दोपहर एक बजे इस वर्ष की अब तक की 480.47 अंकों की तेजी के साथ 27600.37 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 136.20 अंकों की मजबूती के साथ 8459.40 पर कारोबार करते देखे गए। शाम को सेंसेक्स 499.79 अंकों की भारी तेजी के साथ 27,626.69 पर और निफ्टी 144.70 अंकों की तेजी के साथ 8,467.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 231.33 अंकों की तेजी के साथ 27,358.23 पर खुला और 499.79 अंकों या 1.84 फीसदी तेजी के साथ 27,626.69 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,647.48 के ऊपरी और 27,358.23 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 90.15 अंकों की तेजी के साथ 8,413.35 पर खुला और 144.70 अंकों या 1.74 फीसदी तेजी के साथ 8,467.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,475.25 के ऊपरी और 8,407.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 176.90 अंकों की तेजी के साथ 12,057.27 पर और स्मॉलकैप 94.61 अंकों की तेजी के साथ 12,071.35 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा तेजी धातु (2.46 फीसदी), वित्त (2.25 फीसदी), वाहन (2.19 फीसदी), बैंकिंग (2.07 फीसदी) और रियल्टी (2.05 फीसदी) में रही।
(IANS)