मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को तेजी है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.39 बजे 164.66 अंकों की तेजी के साथ 27,872.80 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 39.45 अंकों की तेजी के साथ 8,642.20 पर कारोबार करते देखे गए।[@ हिमाचल: 2016 में वीरभद्र मामला, युग हत्याकाण्ड, केएनएच प्रकरण और भारत-पाक मैच ने बटोरी सुर्खियां]
[@ Pics: कपिल to भारती के पास हैं ये गाड़ियां]
[@ हिमाचल कांग्रेस में छिड़ी राजनेताओं के रिटायरमेंट की जंग]