सेंसेक्स में 5 अंकों की मामूली बढ़त
Source : business.khaskhabar.com | Aug 23, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4.67 अंकों की तेजी के साथ 27,990.21 पर और निफ्टी
3.45 अंकों की तेजी के साथ 8,632.60 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 27.02 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 28,012.56 पर खुला और 4.67
अंकों या 0.02 फीसदी बढ़त के साथ 27,990.21 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 28,028.98 के ऊपरी और 27,854.43 के निचले स्तर को छुआ।
निफ्टी सुबह 0.79 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8,628.35 पर खुला और 3.45
अंकों या 0.04 फीसदी बढत के साथ 8,632.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,642.15 के ऊपरी और 8,580.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट देखी गई। मिडकैप 35.73
अंकों की गिरावट के साथ 12,945.30 पर और स्मॉलकैप 8.69 अंकों की गिरावट के
साथ 12,433.78 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 4 सेक्टरों सूचना
प्रौद्योगिकी (1.82 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.78 फीसदी), दूरसंचार (1.72
फीसदी) और बैंकिंग (0.11 फीसदी) में तेजी देखी गई। बीएसई के गिरावट वाले
सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल और गैस (1.48 फीसदी), बिजली (1.11 फीसदी),
पूंजीगत वस्तुएं (1.10 फीसदी), ऊर्जा (1.01 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता
वस्तु (0.82 फीसदी)।
(आईएएनएस)