businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में मामूली बढत,13 अंक चढा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 08, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains marginally, up by 13 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रूख रहा। सेंसेक्स 12.75 अंकों की मजबूती के साथ 24,659.23 पर और निफ्टी 0.05 अंक की गिरावट के साथ 7,485.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 8.71 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,655.19 पर खुला और 12.75 अंकों या 0.05 फीसदी तेजी के साथ 24,659.23 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,793.62 के ऊपरी और 24,509.21 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 1.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 7,486.40 पर खुला और 0.05 अंकों की गिरावट के साथ 7,485.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,527.15 के ऊपरी और 7,442.15 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रूख रहा।

मिडकैप 25.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,199.44 पर और स्मॉलकैप 24.23 अंकों की तेजी के साथ 10,309.98 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.70 फीसदी), तेल एवं गैस (1.50 फीसदी), ऊर्जा (1.44 फीसदी), आधारभूत वस्तु (1.20 फीसदी) और रियल्टी (0.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (1.29 फीसदी), वित्त (0.60), सूचना प्रौद्योगिकी (0.49 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.42 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.30 फीसदी)।

(आईएएनएस)