businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में तेजी,सेंसेक्स 93 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 93 points 60460मुंबई। शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 92.72 अंकों की तेजी के साथ 27,803.24 पर और निफ्टी 31.10 अंकों की तेजी के साथ 8,541.20 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 11.2 अंकों की बढ़त के साथ 27,721.72 पर खुला जबकि 92.72 अंकों यानी 0.33 फीसदी तेजी के साथ 27,803.24 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,832.45 के उच्चतम जबकि 27,646.21 निचले स्तरों को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में मजबूती देखी गई। टाटा मोटर्स (3.21 फीसदी), पावर ग्रिड (2.52 फीसदी), एचडीएफसी (1.78 फीसदी), लार्सन एंड टर्बो (1.14 फीसदी) और एनटीपीसी (1.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे बजाज ऑटो (1.60 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.95 फीसदी), कोल इंडिया (1.10 फीसदी), हिदुस्तान यूनिलीवर (0.83 फीसदी) और सनफार्मा (0.78 फीसदी)।

निफ्टी 9.55 अंकों की बढत के साथ 8,519.65 पर खुला जबकि 31.10 अंकों यानी 0.37 फीसदी तेजी के साथ 8,541.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,548.95 के ऊपरी और 8,489.80 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रूख देखने को मिला। मिडकैप 119.35 अंकों की तेजी के साथ 12,277.25 पर और स्मॉलकैप 96.95 अंकों की तेजी के साथ 12,107.31 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। बिजली (1.41 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (1.37 फीसदी), धातु (1.34 फीसदी), औद्योगिक (1.29 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.16 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.29 फीसदी) में गिरावट रही। (आईएएनएस)