businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 85 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 85 points 68501मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरूवार को तेजी देखी गई। सेंसेक्स 84.72 अंकों की तेजी के साथ 27,859.60 पर और निफ्टी 16.85 अंकों की तेजी के साथ 8,592.15 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 31.06 अंकों की तेजी के साथ 27,805.94 पर खुला और 84.72 अंकों या 0.31 फीसदी तेजी के साथ 27,859.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,902.39 के ऊपरी और 27,697.33 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में 16 शेयरों में तेजी रही। ल्युपिन (2.27 फीसदी), आईटीसी (1.82 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.27 फीसदी), एशियन पेंट (1.25 फीसदी) और टीसीएस (1.14 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.97 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.91 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.88 फीसदी), गेल (1.07 फीसदी) और सनफार्मा (1.07 फीसदी)।

निफ्टी सुबह 2.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,572.80 पर खुला और 16.85 अंकों या 0.20 फीसदी तेजी के साथ 8,592.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,601.15 के ऊपरी और 8,540.05 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रूख देखा गया। मिडकैप 3.65 अंकों की तेजी के साथ 12,648.01 पर और स्मॉलकैप 2.83 अंकों की गिरावट के साथ 12,189.23 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (1.44 फीसदी), ऊर्जा (0.75 फीसदी), तेल एवं गैस (0.74 फीसदी), बिजली (0.38 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.27 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (0.90 फीसदी), धातु (0.68 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.57 फीसदी), वाहन (0.45 फीसदी) और आधारभूत वस्तुएं (0.26 फीसदी)। (आईएएनएस)