businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 75 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 75 points 39160मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। सेंसेक्स 75.11 अंकों की तेजी के साथ 25,305.47 पर और निफ्टी 17.80 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 7,748.85 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 26.61 अंकों की तेजी के साथ 25,256.97 पर खुला और 75.11 अंकों या 0.30 फीसदी तेजी के साथ 25,305.47 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,340.47 के ऊपरी और 25,181.47 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी सुबह 7 अंकों की तेजी के साथ 7,738.05 पर खुला और 17.80 अंकों या 0.23 फीसदी तेजी के साथ 7,748.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,761.55 के ऊपरी और 7,715.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट देखी गई। मिडकैप 17.79 अंकों की गिरावट के साथ 10,973.30 पर और स्मॉलकैप 70.75 अंकों के गिरावट के साथ 10,851.66 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 7 सेक्टरों में तेजी रही। वित्त (0.44 फीसदी), वाहन (0.32 फीसदी), बैंकिंग (0.28 फीसदी), आधारभूत धातु (0.22 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.18 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल और गैस (1.01 फीसदी), स्वास्थ्य (0.88 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.40 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.32 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.30 फीसदी)। (आईएएनएस)