businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 46 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 46 points 41314मुंबई| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.97 अंकों की तेजी के साथ 26,713.93 पर और निफ्टी 19.85 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 8,179.95 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 16.50 अंकों की तेजी के साथ 26,684.46 पर खुला और 45.97 अंकों या 0.17 फीसदी तेजी के साथ 26,713.93 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,857.25 के ऊपरी और 26,671.86 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 19.10 अंकों की तेजी के साथ 8,179.20 पर खुला और 19.85 अंकों या 0.24 फीसदी तेजी के साथ 8,179.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,215.35 के ऊपरी और 8,171.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 33.72 अंकों की गिरावट के साथ 11,332.32 पर और स्मॉलकैप 20.57 अंकों की तेजी के साथ 11,162.99 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 6 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.83 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.60 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.13 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.83 फीसदी) और गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.52 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (1.19 फीसदी), वित्त (0.70 फीसदी), औद्योगिक (0.67 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.61 फीसदी) और वाहन (0.60 फीसदी)।(आईएएनएस)