businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 35 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 35 points 54458मुंबई। देश के शेयर बाजार में गुरूवार को तेजी देखी गई। सेंसेक्स 34.62 अंकों की तेजी के साथ 27,201.49 पर और निफ्टी 1.95 अंक की बढ़त के साथ 8,337.90 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स मिले-जुले वैश्विक रझान के बीच चुनिंदा शेयरों में लिवाली बढ़ने के मद्देनजर शुरआती कारोबार में 43 अंक से अधिक चढ़  27,209.97 पर खुला और 34.62 अंकों या 0.13 फीसदी तेजी के साथ 27,201.49 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,288.22 के ऊपरी और 27,146.95 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी सुबह 6.05 अंकों की तेजी के साथ 8,342.00 पर खुला और 1.95 अंकों या 0.02 फीसदी तेजी के साथ 8,337.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,361.95 के ऊपरी और 8,317.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई। मिडकैप 49.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,867.39 पर और स्मॉलकैप 4.77 अंकों की तेजी के साथ 11,997.28 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 8 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवा (1.14 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.92 फीसदी), वित्त (0.59 फीसदी), आधारभूत धातु (0.52 फीसदी) और बिजली (0.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (1.63 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.58 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.79 फीसदी), औद्योगिक (0.77 फीसदी) और दूरसंचार (0.76 फीसदी) हैं। (आईएएनएस)