businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी,सेंसेक्स 237अंक चढा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 237 points 49300 मुंबई। शेयर बाजारों में गुरूवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 236.57 अंकों की तेजी के साथ 27,002.22 पर और निफ्टी 66.75 अंकों की तेजी के साथ 8,270.45 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 12.45 अंकों की गिरावट के साथ 26,753.20 पर खुला और 236.57 अंकों या 0.88 फीसदी तेजी के साथ 27,002.22 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,060.98 के ऊपरी और 26,736.52 के निचले स्तर को छुआ।

निफ्टी सुबह 2.55 अंकों की गिरावट के साथ 8,201.15 पर खुला और 66.75 अंकों या 0.81 फीसदी तेजी के साथ 8,270.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,285.60 के ऊपरी और 8,188.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रूख देखा गया। मिडकैप 31.16 अंकों की तेजी के साथ 11,436.17 पर और स्मॉलकैप 4.33 अंकों की गिरावट के साथ 11,446.26 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.61 फीसदी), वाहन (1.09 फीसदी), वित्त (1.08 फीसदी), औद्योगिक (0.83 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.73 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। चार सेक्टरों रियल्टी (1.12 फीसदी), दूरसंचार (0.51 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (0.49 फीसदी) और बिजली (0.49 फीसदी) में गिरावट रही। (आईएएनएस)