सेंसेक्स में 193 अंकों की बढोतरी
Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुध को गिरावट के बाद गुरूवार को तेजी देखी
गई। सेंसेक्स 193.20 अंकों की तेजी के साथ 25,790.22 पर और निफ्टी 51.55
अंकों की बढोतरी के साथ 7,900.40 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 87.58 अंकों की तेजी के साथ 25,684.60 पर खुला और 193.20
अंकों या 0.75 फीसदी तेजी के साथ 25,790.22 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 25827.03 के ऊपरी और 25620.27 के निचले स्तर को छुआ।
निफ्टी सुबह 22.60 अंकों की तेजी के साथ 7,871.45 पर खुला और 51.55 अंकों
या 0.66 फीसदी तेजी के साथ 7,900.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 7,916.05 के ऊपरी और 7,849.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी बढोतरी देखी गई। मिडकैप
77.36 अंकों की तेजी के साथ 11220.67 पर और स्मॉलकैप 102.33 अंकों की तेजी
के साथ 11140.70 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.41
फीसदी), रियल्टी (1.12 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.12 फीसदी), ऊर्जा
(1.07 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। एक
सेक्टर पूंजीगत वस्तु (0.04 फीसदी) में गिरावट रही।
(आईएएनएस)