सेंसेक्स में 120 अंकों की मजबूती
Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती देखी गई। सेंसेक्स 120.41
अंकों की तेजी के साथ 27,902.66 पर और निफ्टी 34.90 अंकों की तेजी के साथ
8,607.45 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 45.01 अंकों की तेजी के साथ 27,827.26 पर खुला और 120.41
अंकों या 0.43 फीसदी तेजी के साथ 27,902.66 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 27,952.85 के ऊपरी और 27,698.71 के निचले स्तर को छुआ।
निफ्टी सुबह 11.2 अंकों की तेजी के साथ 8,583.75 पर खुला और 34.90 अंकों या
0.41 फीसदी तेजी के साथ 8,607.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी
ने 8,622.00 के ऊपरी और 8,543.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप में और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप
64.18 अंकों की तेजी के साथ 13,064.33 पर और स्मॉलकैप 11.69 अंकों की तेजी
के साथ 12,498.81 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी
रही। वाहन (1.44 फीसदी), औद्योगिक (1.44 फीसदी), ऊर्जा (1.36 फीसदी),
पूंजीगत वस्तु (1.17 फीसदी) और धातु (1.07 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (0.89 फीसदी),
दूरसंचार (0.81 फीसदी), रियल्टी (0.81 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.59 फीसदी)
और स्वास्थ्य सेवाएं (0.29 फीसदी)।
(आईएएनएस)