businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी के बाद सेंसेक्स 600 अंक से अधिक लुढ़का

Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex fell by more than 600 points after rbis credit policy 617745नई दिल्ली। आरबीआई द्वारा क्रेडिट नीति की घोषणा के बाद बीएसई सेंसेक्स में 600 अंक से अधिक की गिरावट आई। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकों के शेयरों में आई। सेंसेक्स साढ़े 11 बजे तक 648.25 अंक यानी 0.90 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 71,531.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।

एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट है। एयू बैंक 2 फीसदी नीचे है, कोटक महिंद्रा बैंक भी 2 फीसदी नीचे है।

एफएमसीजी शेयरों में 1.2 फीसदी की गिरावट है। टाटा कंज्यूमर 2 फीसदी नीचे है, ब्रिटानिया 2 फीसदी और ज्योति लैब्स 3 फीसदी नीचे है।

सुमन चौधरी, मुख्य अर्थशास्त्री और प्रमुख - अनुसंधान, एक्यूइट रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आरबीआई एमपीसी ने लगातार छठी बार ब्याज दरों पर यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया है। हालांकि, आरबीआई ने बाजार की उम्मीदों के विपरीत आक्रामक रुख अपनाना जारी रखा और मौद्रिक रुख में बदलाव के समय के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है।

चौधरी ने कहा कि एमपीसी के बयान के स्वर और विकास में उछाल की उम्मीद को देखते हुए, हमारा मानना है कि अगले छह महीनों में आरबीआई द्वारा किसी भी दर में कटौती की संभावना काफी कम हो गई है।

चौधरी ने कहा, "हमारी राय में, आने वाले समय में दरें निकट अवधि में ऊंची बनी रहेंगी। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि ऋण और जमा वृद्धि के बीच जारी अंतर को देखते हुए बैंक जमा दरों में 25-50 बीपीएस की बढ़ोतरी होगी।"

--आईएएनएस

[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]