businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेक महिंद्रा के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 600 अंक टूटा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex falls 600 points due to heavy selling in tech mahindra shares 614756नई दिल्ली। टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट के चलते गुरुवार को सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 700 अंक नीचे आ गया। बीएसई सेंसेक्स में हालांकि थोड़ा सुधार हुआ और अब वह 600 अंक गिर कर 70,456.73 पर कारोबार कर रहा है।

कमजोर तिमाही नतीजों के कारण टेक महिंद्रा में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। एक्सिस बैंक, सन फार्मा में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि चूंकि एफआईआई और डीआईआई के बीच रस्साकशी जारी है, इसलिए निकट अवधि में अस्थिरता जारी रहेगी। इस अस्थिरता का उपयोग निवेशक अपने पोर्टफोलियो में बदलाव के लिए कर सकते हैं।

बाजार में एक महत्वपूर्ण विसंगति कुछ सेक्टर में उच्च मूल्यांकन और कुछ अन्य में उचित और आकर्षक मूल्यांकन है। उदाहरण के लिए, कुछ पीएसयू स्टॉक ऊंची उड़ान भर रहे हैं। दूसरी ओर बैंकिंग जैसे सेक्टर को काफी महत्व दिया जाता है और प्रदर्शन एवं संभावनाएं अच्छी हैं। उन्होंने कहा, एचडीएफसी बैंक जैसे ब्लूचिप में वैल्यू है।

अमेरिका में बढ़ती बॉन्ड यील्ड चिंता का विषय है। 10-वर्षीय बांड पर रिटर्न 5 प्रतिशत से गिरकर लगभग 3.8 प्रतिशत हो गया था जो अब 4.18 प्रतिशत पर वापस आ गया है। उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजों से एक महत्वपूर्ण बात ऑटो उद्योग के मार्जिन में सुधार है।

--आईएएनएस

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]