मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 97.55 अंकों की गिरावट के साथ 31,199.98 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 35.85 अंकों की कमजोरी के साथ 9,617.65 पर कारोबार करते देखे गए।[@ अगर जेब में पैसा नहीं टिकता हो तो करें ये उपाय ]
[@ यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा]
[@ नींबू का यह खास तंत्र-मंत्र दिलाएगा नौकरी, रोजगार और धंधा ]