businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 17 अंक नीचे आया

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex down by 17 pointsमुंबई। शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 16.81 अंकों की गिरावट के साथ 24,217.34 पर और निफ्टी 5.70 अंकों की गिरावट के साथ 7,229.95 पर बंद हुए। सेंसेक्स 66.84 अंकों की तेजी के साथ 24,300.99 पर खुला और 16.81 अंकों यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 24,217.34 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,353.59 के ऊपरी और 24,163.62 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। हिदुस्तान यूनिलीवर (7.87 फीसदी), एनटीपीसी (4.99 फीसदी), महिंद्रा एंड महिद्रा (4.43 फीसदी), सन फार्मा (3.37 फीसदी) और सिप्ला (3.00 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- एसबीआई (2.24 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.03 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.97 फीसदी), एचफीडीसी (1.93 फीसदी) और मारूति सुजुकी (1.59 फीसदी)।

निफ्टी 19.20 अंकों की तेजी के साथ 7,254.85 पर खुला और 5.70 अंकों यानी 0.08 फीसदी गिरावट के साथ 7,229.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,272.50 के ऊपरी और 7,118.45 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई।

मिडकैप 32.82 अंकों की तेजी के साथ 8,467.22 पर और स्मॉलकैप 30.36 अंकों की तेजी के साथ 9,015.73 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 9 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। स्वास्थ्य सेवा (2.59 फीसदी), रियल्टी (2.00 फीसदी),तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.34 फीसदी), बिजली (0.78 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाउ वस्तु (1.78 फीसदी), बैंकिंग (1.59 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.14 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।