businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 807 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Feb 24, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 807 points 431245मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 806.89 अंकों की गिरावट के साथ 40,363.23 पर और निफ्टी 251.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,829.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 133.11 अंकों की गिरावट के साथ 41,037.01 पर खुला और 806.89 अंकों या 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 40,363.23 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,037.01 के ऊपरी स्तर और 40,306.36 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 250.33 अंकों की गिरावट के साथ 15,444.08 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 233.37 अंकों की गिरावट के साथ 14,513.15 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.30 अंकों की गिरावट के साथ 12,012.55 पर खुला और 251.45 अंकों या 2.08 फीसदी गिरावट के साथ 11,829.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,012.55 के ऊपरी और 11,813.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। धातु (5.71 फीसदी), ऑटो (3.39 फीसदी), दूरसंचार (3.33 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.97 फीसदी) व ऊर्जा (2.67 फीसदी) प्रमुख रहे। (आईएएनएस)

[@ अक्षय ने ट्विंकल को दिए प्याज वाले झुमके]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]