सेंसेक्स में 287 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Feb 16, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 286.71 अंकों की गिरावट के साथ 34,010.76 पर और निफ्टी
93.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,452.30 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक
एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह
113.77 अंकों की तेजी के साथ 34,411.24 पर खुला और 286.71 अंकों या 0.84
फीसदी की गिरावट के साथ 34,010.76 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
सेंसेक्स ने 34,508.24 के ऊपरी और 33,957.33 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई
के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप
सूचकांक 200.89 अंकों की गिरावट के साथ 16,602.35 पर और स्मॉलकैप सूचकांक
222.41 अंकों की गिरावट के साथ 18,035.75 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 50.7
अंकों की तेजी के साथ 10,596.20 पर खुला और 93.20 अंकों या 0.88 फीसदी की
गिरावट के साथ 10,452.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने
10,612.90 के ऊपरी और 10,434.05 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से केवल एक सूचना प्रौद्योगिकी (0.07 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई
के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- वाहन (1.65 फीसदी), धातु (1.58
फीसदी), दूरसंचार (1.51 फीसदी), रियल्टी (1.44 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं
(1.33 फीसदी)।
(आईएएनएस)
[@ आपकी राशि से जानें नौकरी या व्यवसाय का भविष्य]
[@ इस फोटोशूट में छा गईं काइली मिनॉग ]
[@ बचपन में ऐसे दिखते थे आपके पसंदीदा स्टार्स]