सेंसेक्स में 12 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 11.71 अंकों की गिरावट के साथ 34,415.58 पर और निफ्टी 1.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,526.20 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 6.85 अंकों की तेजी के साथ 34,434.14 पर खुला और 11.71 अंकों या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 34,415.58 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,487.33 के ऊपरी और 34,311.29 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप सूचकांक 74.61 अंकों की गिरावट के साथ 16,798.94 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 3.59 अंकों की तेजी के साथ 18,178.03 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 4.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,560.35 पर खुला और 1.25 अंकों या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 10,564.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,582.35 के ऊपरी और 10,527.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार प्रौद्योगिकी (4.80 फीसदी), प्रौद्योगिकी (3.89 फीसदी), दूरसंचार (0.54 फीसदी) और वाहन (0.17 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - उपभोक्ता सेवाएं (1.22 फीसदी), रियल्टी (1.07 फीसदी), बैंकिंग (1.04 फीसदी) और वित्त (0.96 फीसदी)।
(आईएएनएस)
[@ इस मामले में इन 9 अभिनेत्रियों से आगे हैं बॉलीवुड की बेगम जान]
[@ मॉडल का ड्रग रैकेट,ग्राहक स्टूडेंट,हाईप्रोफाईल.... ]
[@ ये है दुनिया के सबसे बेहतरीन स्विमिंग पूल ]