businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स ऐतिहासिक 70,000 अंक के पार

Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex crosses historic 70000 mark in morning trade 605213मुंबई। सोमवार को सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 70,000 अंक के पार ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया। उधर निफ्टी50 रिकॉर्ड 21,019.80 अंक पर पहुंच गया।

हैदराबाद में डॉ. रेड्डीज लैब्स पर अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की प्रतिकूल टिप्पणियों के कारण फार्मा शेयरों में गिरावट आई, जिसके चलते दोनों सूचकांक थोड़ा नीचे लुढके।

सुबह लगभग 10 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.32 प्रतिशत बढ़कर 70,048 अंक पर पहुंचा, और एनएसई निफ्टी50 इंडेक्स 0.24 प्रतिशत बढ़कर 21,019 अंक पर पहुंच गया।

एफडीए द्वारा फार्मा प्रमुख के खिलाफ अपनी प्रतिकूल रिपोर्ट जारी करने के बाद डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज में 6 प्रतिशत की गिरावट के कारण फार्मा शेयरों में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

यह स्टॉक निफ्टी50 सूची में भी शीर्ष पर रहा।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण तेल और गैस सेक्टर में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, ब्रेंट क्रूड वायदा लगभग 76.50 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया है।

भारत अपनी कच्चे तेल की आवश्यकता का 80 प्रतिशत से अधिक आयात करता है, इसलिए कीमतों में गिरावट का तेल कंपनियों के साथ-साथ आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

कारोबार के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 1.6 फीसदी चढ़े।

--आईएएनएस

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]