businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स की उडान जारी,481 अंक चढा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex continues on higher trajectorygains 481 points 28733मुंबई। देश के शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी भारी तेजी का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 481.16 अंकों की तेजी के साथ 25,626.75 पर और निफ्टी 141.50 अंकों की तेजी के साथ 7,850.45 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 212.83 अंकों की तेजी के साथ 25,358.42 पर खुला और 481.16 अंकों या 1.91 फीसदी तेजी के साथ 25,626.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,671.50 के ऊपरी और 25,358.42 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी सुबह 68.20 अंकों की तेजी के साथ 7,777.15 पर खुला और 141.50 अंकों या 1.84 फीसदी तेजी के साथ 7,850.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,864.80 के ऊपरी और 7,772.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी का रूख रहा। मिडकैप 98.91 अंकों की तेजी के साथ 10,916.30 पर और स्मॉलकैप 114.78 अंकों की तेजी के साथ 10,943.02 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। वाहन (3.59 फीसदी), बैंकिंग (2.56 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.36 फीसदी), गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (2.31 फीसदी) और वित्त (2.27 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।
(आईएएनएस)