businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 575 अंकों की जबर्दस्त उछाल के साथ बंद

Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex closees with big hike of 575 points 39406मुंबई। शेयर बाजार में बुधवार को अचानक जबर्दस्त तेजी आ गई। सेंसेक्स 575 अंकों की तेजी के बाद 25881.17 पर और निफ्टी 7934.90 अंको पर बंद हुआ।
देश के प्रमुख शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 322.38 अंकों की तेजी के साथ 25,627.85 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 105.75 अंकों की तेजी के साथ 7,854.60 पर कारोबार करते देखे गए।
दरअसल, गुरुवार को डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान का अंतिम दिन है। इस वजह से सटोरियों की शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार की धारणा को बल मिला।

बॉम्बे शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 304.86 अंक या 1.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,610.33 अंक पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 75.11 अंक चढ़ा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 98.10 अंक या 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,846.85 अंक पर पहुंच गया। दोपहर तक दिखने वाले बाजार के संकेतों में बैंक, ऑटोमोबिल, कैपिटल गुड्स, तेल और गैस के साथ ढ्ढञ्ज क्षेत्र के शेयरों की खरीद देखने को मिली। ढ्ढञ्ज, बैंकिंग, और रीएल्टी से जुड़े सभी क्षेत्रों में बुधवार को तेजी देखने को मिली और कारोबार में 1.62 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।