businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी,सेंसेक्स 348अंक चढा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex climb by 348 points 28241मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रूख रहा। सेंसेक्स 348.32 अंकों की तेजी के साथ 25,022.16 पर और निफ्टी 116.20 अंकों की तेजी के साथ 7,671.40 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 115.56 अंकों की तेजी के साथ 24,789.40 पर खुला और 348.32 अंकों या 1.41 फीसदी तेजी के साथ 25,022.16 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,049.92 के ऊपरी और 24,523.20 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही। अडाणी पोर्ट्स (4.54 फीसदी), भारती एयरटेल (4.20 फीसदी), भेल (4.00 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.67 फीसदी) और विप्रो (3.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। चार शेयरों ल्युपिन (1.51 फीसदी), सिप्ला (0.58 फीसदी), डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (0.24 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिद्रा (0.04 फीसदी) में गिरावट रही।
निफ्टी सुबह 22.60 अंकों की बढत के साथ 7,577.80 पर खुला और 116.20 अंकों या 1.54 फीसदी तेजी के साथ 7,671.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,678.80 के ऊपरी और 7,516.85 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी का रूख रहा। मिडकैप 115.53 अंकों तेजी के साथ 10,709.79 पर और स्मॉलकैप 67.49 अंकों की तेजी के साथ 10,731.95 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (3.89 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.25 फीसदी), बिजली (2.10 फीसदी), वाहन (2.00 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.92 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। (आईएएनएस)