सेंसेक्स, निफ्टी ने रिकार्ड उच्च स्तर छुआ
Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2014 |
मुंबई। शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरूवार को दोपहर के कारोबार में लगातार नौवें कारोबारी दिन ऎतिहासिक उच्च स्तर को छुआ।
सेंसेक्स ने 22,620.65 के ऊपरी स्तर को छुआ। सेंसेक्स ने पिछले दिन 22,592.10 के ऎतिहासिक स्तर को छुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 6,776.75 के ऎतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ। निफ्टी ने बुधवार को 6,763.50 के ऎतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ था।
गुरूवार को दोपहर तक के कारोबार में बीएसई के बैंकिंग, पूंजीगत वस्तु और तेल एवं गैस सेक्टरों में गिरावट देखी गई, जबकि स्वास्थ्य सेवा, धातु और तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु सेक्टरों में तेजी देखी गई।