businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI का वित्तीय समावेशन कार्यक्रम: उप महाप्रबंधक ने दिया खाते खोलने और योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbis financial inclusion program deputy general manager emphasized on opening accounts and providing benefits of schemes 714288भरतपुर। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) दिग्विजय एस. नारायण ने बुधवार को भरतपुर में समृद्ध ग्राम्य अभियान के तहत राजस्थान के 9 जिलों में चल रही बैंक की वित्तीय समावेशन योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में डीजीएम नारायण ने कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों के खाते खोलने और बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने पर जोर दिया। समृद्ध ग्राम्य अभियान संस्था ने बैठक की शुरुआत में बैंक अधिकारियों का स्वागत किया। 
संस्था के सचिव सीताराम गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 738 गांवों में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित हैं, जिनके माध्यम से अब तक 3,43,851 खाते खोले जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, 38,313 लोगों को अटल पेंशन योजना, 34,982 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और 65,731 को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और बीमा योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के प्रयास जारी हैं। 
डीजीएम नारायण ने गरीब और पिछड़े वर्गों को केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं से जोड़ने के लिए नए खाते खोलने और बीमा कवरेज बढ़ाने के प्रयासों को जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्रों पर बैंक की सभी योजनाओं के प्रचार के लिए सूचना बोर्ड लगाने और लेन-देन की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से संबंधित बैंक को भेजने के भी निर्देश दिए। बैठक में एसबीआई के एजीएम बचन सिंह, क्षेत्रीय कार्यालय के दीपक डूडेजा और समृद्ध ग्राम्य अभियान के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।  - खासखबर नेटवर्क

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]