businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने दो नई चाइल्ड इंश्योरेंस योजनाओं के साथ प्रोडक्ट लाइन का किया विस्तार

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi life insurance expands product line with two new child insurance plans 707117मुंबई। भारत के सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने दो नए चाइल्ड प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, ‘एसबीआई लाइफ- स्मार्ट फ्यूचर स्टार’ और ‘एसबीआई लाइफ - स्मार्ट प्लेटिना यंग अचीवर’। इन्हें विशेष रूप से माता-पिता को बच्चे की भविष्य की आकांक्षा को सुरक्षित करने में सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है। 
शिक्षा की बढ़ती लागत के साथ-साथ करियर की बदलती आकांक्षा और बढ़ती जीवनशैली के खर्च आज के समय में माता-पिता के लिए परेशान करने वाले हो सकते हैं। सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों के बावजूद अपने बच्चों के लिए एक संपूर्ण जीवन सुनिश्चित करने की माता-पिता की सहज आवश्यकता को संबोधित करते हुए, एसबीआई लाइफ के चाइल्ड प्रोडक्ट माता-पिता को अपने बच्चे के लिए एक व्यापक वित्तीय सुरक्षा बनाने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करते हैं। 
लॉन्च पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के अध्यक्ष और मुख्य वितरण अधिकारी, एम आनंद ने कहा, "हर माता-पिता, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, अपने बच्चे को जीवन में सर्वोत्तम अवसर प्रदान करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन वित्तीय बाधाएँ कभी-कभी चुनौतियाँ खड़ी कर सकती हैं। 
एसबीआई लाइफ में, हम इन चिंताओं को समझते हैं और माता-पिता को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हमारे मजबूत चाइल्ड इंश्योरेंस समाधान 'एसबीआई लाइफ- स्मार्ट फ्यूचर स्टार' और 'एसबीआई लाइफ- स्मार्ट प्लेटिना यंग अचीवर' सुरक्षा और वित्तीय विकास दोनों प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। ये सुनिश्चित करते हैं कि बच्चे बिना किसी समझौते के अपने सपनों को पूरा कर सकें। 
उन्होंने आगे कहा, "जीवन को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध एक संगठन के रूप में, हम ऐसे समाधान बनाते हैं, जो न केवल परिवारों की आकांक्षाओं के अनुरूप हों, बल्कि वित्तीय कोष बनाने के अवसर के साथ सुरक्षा को भी जोड़ते हों। ये नई पेशकशें आने वाली पीढ़ियों को वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाने की दिशा में एक कदम हैं, जिससे उन्हें अपने सपनों को पूरा करने और जीवन के हर चरण में सफलता प्राप्त करने का मौका मिलेगा।" - खासखबर बिजनेस डेस्क

[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]