एसबीआई लाइफ का आईसेक्ट के साथ समझौता
Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2014 | 

नई दिल्ली। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन बीमा सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य के तहत एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने वित्तीय समायोजन कंपनी आईसेक्ट के साथ समझौता किया है। आईसेक्ट पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर करीब 12 हजार केन्द्रों का संचालन करती है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि वित्तीय समायोजन के तहत जीवन बीमा सेवा मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र और पंजाब से शुरू की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे इन सेवाओं को देश के अन्य हिस्सों-प्रदेशों में पहुंचाया जाएगा।
आईसेक्ट के निदेशक (कारोबारी सेवा) अभिषेक पंडित ने कहा, "देश की करीब 60 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। यह सारी आबादी करीब-करीब जीवन बीमा से वंचित है।" उन्होंने कहा कि आईसेक्ट एसबीआई लाइफ के साथ मिलकर इन क्षेत्रों में जीवन बीमा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आईसेक्ट देश के 26 राष्ट्रीयकृत बैंक के लिए कारोबारी सेवाएं दे रही है।