businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई कार्ड कौशल भारत मिशन में शामिल

Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi card skill included in india mission 217540नई दिल्ली। एसबीआई कार्ड, एनएसडीएफ (राष्ट्रीय कौशल विकास कोष) और एनएसडीसी (राष्ट्रीय कौशल विकास निगम) ने मंगलवार को दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में अपनी कौशल विकास परियोजना के पहले केन्द्र के उद्घाटन के साथ औपचारिक साझेदारी का ऐलान किया।

यहां जारी बयान के अनुसार, इस पहल के जरिए एसबीआई कार्ड एनएसडीसी सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिसपांसबिलिटी) परियोजना के साथ हेल्थकेयर सेक्टर में प्रवेश करने वाला पहला निजी खिलाड़ी बन जाएगा। परियोजना के दूसरे भाग में 600 और उम्मीदवारों को रीटेल, टेलीकॉम एवं बीएफएसआई क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बहु-हितधारक परियोजना में तकरीबन 3000 घंटे और दो करोड़ रुपये (एसबीआई कार्ड द्वारा सीएसआर बजट के तहत) से अधिक का निवेश किया जाएगा।

एनसीडीसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष कुमार ने कहा, ‘‘सीएसआर किसी भी कॉरपोरेशन की कामयाबी का महत्वपूर्ण बेंचमार्क बन गई हैं। कौशल प्रशिक्षण में सीएसआर निवेश किसी भी अर्थव्यवस्था के आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने तथा विभिन्न क्षेत्रों के सशक्तीकरण एवं उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’’

एसबीआई कार्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय जसूजा ने कहा, ‘‘हमारी सीएसआर पहल के द्वारा हम विभिन्न संगठनों के साथ तालमेल में काम करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों में सकारात्मक एवं अर्थपूर्ण बदलाव लाना चाहते हैं। हमें खुशी है कि हमें कौशल भारत मिशन के साथ साझेदारी में समुदायों के सशक्तीकरण में योगदान देने का मौका मिला है।’’(आईएएनएस)

[@ कमाल के उपाय वजन कंट्रोल करने के...]


[@ ये यमलोक का है दरवाजा]


[@ काली कलौंजी के चमत्कारी लाभ]