businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBIबोर्ड की 4 बैंकों के अधिग्रहण को मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sbi board gives nod to merger of 4 banks 71527मुंबई। भारत की सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड ने गुरूवार को चार अन्य बैंकों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। हालांकि इस अधिग्रहण के लिए अभी कई सारी मंजूरियों की जरूरत है। जिन बैंकों का एसबीआई अधिग्रहण करेगा उनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ ट्रावनकोर और भारतीय महिला बैंक शामिल हैं।

यह सूचना भारतीय शेयर बाजारों में ट्रेडिंग समय खत्म होने के बाद सामने आई। सरकार ने जून के मध्य में 6 बैंकों के देश के सबसे बडे बैंक में विलय की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इस विलय को एसबीआई की चेयरपर्सन अरूंधति भट्टाचार्य ने सभी के लिए अच्छा बताया है। गुरूवार को जारी सूची में जिन दो बैंकों का नाम नहीं है, वे स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला हैं। (आईएएनएस)