businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में जल्दी एयर टैक्सी शुरू करेगी सरला एविएशन, सीईओ एड्रियन ने बताई वजह

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sarla aviation will soon start air taxi in india ceo adrian told the reason 713244नई दिल्ली । उभरते हुए एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान अपनी एयर टैक्सी को दुनिया के सामने पेश किया था। अब कंपनी का लक्ष्य जल्द ही देश के कुछ प्रमुख शहरों में एयर टैक्सी का कमर्शियल संचालन शुरू करना है। 
सरला एविएशन के सह-संस्थापक और सीईओ एड्रियन ने आईएएनएस से कहा, "भारत को वर्तमान परिवहन व्यवस्था से बेहतर प्रणाली की आवश्यकता है। हम मानते हैं कि भारत को एक बेहतर प्रणाली की आवश्यकता है, जो वर्तमान में मौजूद नहीं है। इस विचार से एयर टैक्सी का ख्याल आया, जो भविष्य में सार्वजनिक परिवहन का अहम हिस्सा बन सकता है।" एड्रियन ने यह भी बताया कि इस विचार के पीछे "विकसित भारत" का सपना है, जिसमें यातायात जाम जैसी समस्याएं खत्म हो जाएं।
उन्होंने कहा कि एयर टैक्सी, जिसे एयरलाइन या हेलिकॉप्टर जैसे पारंपरिक वाहनों की तुलना में अधिक स्मार्ट, किफायती और सुविधाजनक माना जाता है, को दैनिक जीवन में स्कूलों, मॉल, अस्पतालों और हवाई अड्डों जैसे संगठित स्थानों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाएगा। यह प्रणाली पॉइंट-टू-पॉइंट ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बनाने में मदद करेगी, जिससे शहरों में यातायात की समस्या को कम किया जा सकेगा। सरला एविएशन ने अब तक अपनी कंपनी के लिए 1.2 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है, जो विभिन्न वेंचर कैपिटल फर्मों और एंजल निवेशकों से प्राप्त हुई है। हालांकि, कंपनी भविष्य में अपने मार्केट में विस्तार के लिए अतिरिक्त निवेश जुटाने की योजना बना रही है। इसके बावजूद, सरला एविएशन वर्तमान में वित्तीय रूप से मजबूत स्थिति में है और भविष्य में भारत के प्रमुख शहरों में एयर टैक्सी संचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
एड्रियन ने "विकसित भारत" के दृष्टिकोण को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि भारत में ट्रैफिक जाम को समाप्त करने का एकमात्र समाधान एयर टैक्सी के रूप में संभव हो सकता है।
सरला एविएशन के सह-संस्थापक ने यह भी बताया कि भारत में अन्य देशों की तुलना में परिवहन प्रणालियां, जैसे कार, ट्रेन और मेट्रो, उतनी प्रभावी नहीं हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भारत का उच्च जनसंख्या घनत्व बताया, जिसके कारण लोगों को कम स्थान में अधिक भीड़ के साथ रहना पड़ता है। यही कारण है कि वे एयर टैक्सी को "विकसित भारत" की रीढ़ मानते हैं।
सरला एविएशन की सफलता में भारतीय निवेशकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, और एड्रियन इसे लेकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, "हमारे अधिकांश निवेशक भारतीय हैं, और हमें गर्व है कि हमें भारत के कुछ सबसे उज्ज्वल दिमागों से समर्थन मिल रहा है, जिन्होंने इस देश में कुछ बेहतरीन कंपनियां बनाई हैं।" इसके अलावा, उन्होंने भारत सरकार के दृष्टिकोण की भी सराहना की, जो तकनीकी कंपनियों को भारत में उभरने के लिए प्रेरित करती है।
एड्रियन ने अंत में कहा कि भारत सरकार का नेतृत्व और सरकार का विश्वास ही है, जो ऐसी तकनीकी कंपनियों को यहां स्थापित करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, "सरकार का विश्वास ही इस प्रकार की कंपनियों को देश में काम करने के लिए उत्साहित करता है।"
--आईएएनएस
 

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]