businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने पाकिस्तान का क्रेडिट स्कोर घटाया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sandp global ratings downgrades pakistan credit score 534432कराची । एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने पाकिस्तान के क्रेडिट स्कोर को घटा दिया है। एक के बाद एक झटकों (बाढ़ से लेकर बढ़ती मुद्रास्फीति तक) की वजह से पाकिस्तान का राजकोषीय और आर्थिक मेट्रिक्स, अंदरुनी या बाहरी, खराब हो गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एक बयान के अनुसार, राष्ट्र के क्रेडिट स्कोर को एस एंड पी द्वारा बी- से सीसीसी प्लस तक डाउनग्रेड किया गया है, जो उम्मीद करता है कि आने वाले वर्ष में पाकिस्तान के घटते विदेशी भंडार दबाव में रहेंगे, ठीक वैसे ही जैसे राजनीतिक जोखिम बने रहेंगे।

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एस एंड पी के विश्लेषकों एंड्रयू वुड और यीफर्न फुआ ने लिखा, "तेल की कीमतों में भारी गिरावट या विदेशी सहायता में वृद्धि को छोड़कर, पाकिस्तान का पहले से ही कम विदेशी मुद्रा भंडार 2023 तक दबाव में रहेगा।"

देश को ऊंचे राजनीतिक जोखिमों का भी सामना करना पड़ रहा है जो अगले वर्ष में इसकी नीतिगत गति को प्रभावित कर सकता है।

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फिच रेटिंग्स और मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस पहले से ही देश के 7.8 अरब डॉलर के विदेशी बॉन्ड को निवेश ग्रेड से सात पायदान नीचे, एसएंडपी की सीसीसी प्लस रेटिंग के बराबर, एल सल्वाडोर और यूक्रेन के बराबर रैंक पर रखते हैं। एसएंडपी ने गुरुवार को पाकिस्तान के आउटलुक को नेगेटिव से बढ़ाकर स्टेबल कर दिया।

देश आयात, डॉलर की कमी और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ अपने ऋण कार्यक्रम में देरी को कवर करने के लिए आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इस महीने 1 अरब डॉलर के बांड के भुगतान के बावजूद लंबी अवधि के डॉलर के बांड संकटग्रस्त स्तर पर व्यापार जारी रखने के साथ, निवेशक अपने विदेशी ऋण दायित्वों को बनाए रखने की पाकिस्तान की क्षमता के बारे में निराशावादी हैं।

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एस एंड पी ने कहा कि इस साल की भीषण बाढ़, बढ़ती खाद्य और ऊर्जा मुद्रास्फीति, साथ ही बढ़ती वैश्विक ब्याज दरें, मध्यम अवधि में पुनर्वित्त चुनौतियों के साथ, पाकिस्तान के आर्थिक और राजकोषीय परिणामों को और कम कर देंगी।

--आईएएनएस

[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]