businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सम्यक कम्प्यूटर क्लासेज ने मनाया फ्रेंचाइज के साथ स्थापना दिवस

Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samyak computer classes celebrated foundation day with franchise 715437जयपुर। देश की अग्रणी आईटी व टेक्निकल ट्रेनिंग संस्था सम्यक कम्प्यूटर क्लासेस ने अपने स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर सम्यक ने देशभर की 100 से अधिक शाखाओं के फ्रैंचाइज़ी पार्टनर्स और स्टाफ के साथ मिल कर समारोह का आयोजन किया। संस्थान की वर्ष 2013 में जयपुर से हुई थी और आज सम्यक की शाखाएं देशभर में 35 से अधिक शहरों में मौजूद हैं। संस्थान ने हजारों छात्रों को डिजिटल और तकनीकी दुनिया में दक्ष बनाकर रोजगार की नई राह दिखाई है। 
संस्था के निदेशक मनीष मित्तल ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा "सम्यक का सफर एक छोटे से कदम से शुरू होकर आज हज़ारों छात्रों के भविष्य को गढ़ने तक पहुंचा है। यह सफलता हमारे समर्पित स्टाफ, छात्रों और विश्वास करने वाले अभिभावकों की देन है। हमारा उद्देश्य है– हर विद्यार्थी को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना। उन्होंने बताया कि हमारी फीस 3000 से शुरू होती है। अकेले जयपुर में 23 शाखाएं हैं और देशभर में 50 शाखाएं संचालित हो रही हैं। 
मित्तल ने बताया कि जयपुर सेंटर्स का इस फाइनेंशिअल ईयर में टर्न ओवर 12 करोड़ रुपए था। जल्द ही आसाम, केरल, कोलकाता, अजमेर, लखनऊ आदि शहरों में नए सेंटर खोलने की योजना है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ कोर्स कराना नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। यह यात्रा हमारे छात्रों, टीम और पार्टनर्स के विश्वास का परिणाम है। अब हमारा लक्ष्य ग्लोबल लेवल पर विस्तार करना है"। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया और मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। 
इस अवसर पर सम्यक के प्रोजेक्ट मैनेज़ऱ महिप राठौड़ ने बताया कि सम्यक कम्प्यूटर क्लासेस की निरंतर सफलता में शीतल शर्मा, महीप राठोड, ममता यादव, मेघना अग्रवाल, फ्रेंचाइजी व अन्य मुख्य स्टाफ का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा है। 
इन सभी ने एक समर्पित ट्रेनर, कंसल्टेंट और ब्रांच डेवेलपर व मैनेजर के रूप में संस्थान की कई शाखाओं के निर्माण, विस्तार और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में न केवल सैकड़ों छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिली है, बल्कि संस्थान को डिजिटल मार्केटिंग, ट्रेनिंग क्वालिटी और ब्रांडिंग के स्तर पर भी नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया गया है।

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]