businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में जून के पहले सप्ताह में सैमसंग गैलेक्सी ए31 लॉन्च होगा

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung to launch galaxy a31 in india in june first week 441418नई दिल्ली। सैमसंग अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी ए31 को जून के पहले सप्ताह में लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसकी कीमत लगभग 23,000 रुपये हो सकती है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यह स्मार्टफोन सैमसंग के सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा।

सूत्रों ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि भारत में यह स्मार्टफोन 6.4 इंच के सुपर अमोलिड डिस्प्ले के साथ आएगा और इसे मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा।

गैलेक्सी ए31 के सिर्फ 6-128 जीबी वेरिएंट में आने की संभावना है। स्मार्टफोन में 48 मेगा पिक्सल मुख्य सेंसर के साथ एक क्वाड कैमरा होगा और इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगा पिक्सल होगा।

गैलेक्सी ए31 इस साल भारत में लॉन्च होने वाली तीसरी ए सीरीज डिवाइस है।

आज तक, सैमसंग ने देश में दो गैलेक्सी ए डिवाइस लॉन्च किए हैं। पहला गैलेक्सी ए51, जो जनवरी में लॉन्च किया गया था, दूसरा गैलेक्सी ए71 प्रीमियम डिवाइस के रूप में फरवरी में सेल किया गया।

वैश्विक स्तर पर छह मिलियन यूनिटों के साथ, सैमसंग गैलेक्सी ए51, 2020 की पहली तिमाही में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉइड स्मार्टफोन मॉडल बन गया।

बाजार अनुसंधान फर्म स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स के अनुसार, सैमसंग के ए51 स्मार्टफोन विशेष रूप से यूरोप और एशिया के सभी क्षेत्रों में लोकप्रिय है। इस स्मार्टफोन ने वैश्विक स्तर पर साल के तिमाही में सभी स्मार्टफोन्स के बिक्री दर 2.3 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लिया। (आईएएनएस)

[@ TV पर आने से पहले मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थीं रीना, लेकिन...]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]