businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वर्ष की पहली तिमाही में 5जी स्मार्टफोन बाजार में चौथे स्थान पर खिसका सैमसंग

Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung slips to 4th in 5g smartphone market in q1 report 477073सोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने वर्ष की पहली तिमाही में वैश्विक 5जी स्मार्टफोन बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति को खो दिया है और वह चौथे स्थान पर खिसक गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल और चीनी कंपनियों ने नए डिवाइस के बाजार में उतारे जाने के साथ अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है।

बाजार शोधकर्ता स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स के अनुसार 5जी स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी जनवरी-मार्च अवधि में 12.7 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले 34.6 प्रतिशत थी।

दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज ने 2021 के पहले तीन महीनों में 1.7 करोड़ 5जी स्मार्टफोन की शिपमेंट (बिक्री) की, जिसमें एक साल पहले की तुलना में 105 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। हालांकि यह शीर्ष स्थान को बचाए रखने के लिए पर्याप्त नहीं रहा, क्योंकि इसके प्रतिद्वंद्वियों ने तेजी से बढ़ते 5जी हैंडसेट बाजार में कंपनी को पीछे छोड़ दिया है।

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक 5जी स्मार्टफोन शिपमेंट ने साल की पहली तिमाही में 458 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13.39 करोड़ यूनिट की लंबी छलांग लगाई है।

स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स निदेशक वुडी ओह का कहना है कि चीन में 5जी वॉल्यूम में उछाल भी सैमसंग के पिछड़ने का एक कारक रहा है।

वहीं एप्पल का आईफोन 12 5जी अपने चीन, यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में काफी लोकप्रिय साबित हो रहा है। (आईएएनएस)

[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]