सैमसंग गैलेक्सी एम21 की कीमत घटी, अब 12699 से शुरू
Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2020 | 

नई दिल्ली। सैमसंग ने सोमवार को घोषणा की कि कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन
गैलेक्सी एम21 के 4/64 जीबी वैरिएंट व 6/128 जीबी वैरिएंट की कीमतों में
कटौती की है। अब यह अमेजन डॉट इन पर क्रमश: 12,699 रुपये और 14,999 रुपये
में उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी एम21 को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और सैमसंग
डॉट कॉम के माध्यम से खरीदने वाले उपभोक्ता क्रमश: 13,499 रुपये में 4/64
जीबी और 15,499 रुपये में 6/128 जीबी वैरिएंट प्राप्त कर सकते हैं।
सैमसंग
गैलेक्सी एम21 मार्च में 4/64 जीबी और 6/128जीबी मेमोरी वैरिएंट के साथ
सभी रिटेल शॉप और सैमसंग डॉट कॉम के माध्यम से क्रमश: 13,499 और 15,499 की
कीमत में लॉन्च हुआ था।
गैलेक्सी एम21 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस
डिस्प्ले है, जिसमें 1,080 गुणा 2,340 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 19: 5: 9
आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है।
डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
के साथ ही 48 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा
और 5 एमपी का डेप्थ सेंसर प्रदान किया गया है।
सेल्फी के लिए डिवाइस
के आगे की तरफ 20एमपी का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन एक्सनॉस 9611 चिपसेट
द्वारा संचालित है। साथ ही यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की आंतरिक मेमोरी
प्रदान करता है। (आईएएनएस)
[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]
[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]
[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]