सैसमंग गैलेक्सी एस6 होगा ग्लास बॉडी वाला
Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2015 | 

गैलेक्सी सीरीज से भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली सैमसंग का गैलेक्सी एस6 जल्द ही रिलीज होने वाला है। खबरों के अनुसार गैलक्सी एस6 ग्लास बॉडी वाला होगा और इसमें नॉन-रिमूवेबल बैटरी होगी। कोरियन साइट डीडेली के मुताबिक सैमसंग गैलक्सी एस6 की बॉडी पूरी तरह मेटल की नहीं होगी। इस फोन की बैक पर सोनी एक्सपीरिया जेड3 जैसा एक क्लासी ग्लास पैनल होगा।
इससे पहले माना जा रहा था कि गैलक्सी एस6 मेटल बॉडी के साथ आएगा लेकिन अब कम्पनी ने कथित रूप से यह प्लान छो़ड दिया है। इसी बीच खबर मिली है कि सैमसंग गैलक्सी एस6 का एक स्पेशल वर्जशन तैयार कर रहा ह जिसमें दो एज डिस्प्ले होंगे। इससे पहले गैलक्सी नोट एज में एज डिस्प्ले की झलक देखने को मिली थी। रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए, तो सैमसंग गैलक्सी एस6 एज काफी हद तक डिस्प्ले में गैलक्सी नोट एज जैसा ही होगा। अफवाह है कि ड्यूल एज सैमसंग गैलक्सी एस6 एज स्रू-त्र925 मॉडल का होगा। कथित रूप से इस फोन के साइड पैनल्स का इंटरफेस नोट एज जैसा ही होगा। कहा जा रहा है कि, रूङख्ष्ट 2015 में एक बडा इवेंट होस्ट कर इस फोन को लॉन्च करेगा।