नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये में मजबूती मंगलवार को भी बनी रही। रुपया सुबह नौ बजे 11 पैसे की मजबूती के साथ 69.15 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और बढ़त बनाते हुए 69.42 पर आ गया। पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे की मजबूती के साथ 69.26 पर बंद हुआ था।[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]
[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]
[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]