businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के मुकाबले 82.95 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rupee hits new record low of 8295 against usd 528427नई दिल्ली । रूपया बुधवार को अब तक के सबसे निचले स्तर पर चला गया। डॉलर के मुकाबले रूपया और कमजोर होकर 82.95 पर पहुंच गया। बढ़ती मुद्रास्फीति को रोकने के लिए दुनिया भर के प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में बढ़ोतरी के बाद रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.95 के नए निचले स्तर पर पहुंच गया।

वैश्विक स्तर पर सभी प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर और मजबूत हुआ जिसका असर रूपए पर भी पड़ा।

खाद्य कीमतों में वृद्धि के कारण ब्रिटेन में मुद्रास्फीति पिछले महीने 40 साल के उच्च स्तर पर पहुंचने से डॉलर में तेजी आई है।

ऐसी अटकलें हैं कि बैंक ऑफ इंग्लैंड कीमतों में वृद्धि को रोकने के लिए ब्याज दरों में जल्द से जल्द बढ़ोतरी कर सकता है।

पिछले हफ्ते रुपये की गिरावट पर टिप्पणी करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन में कहा था कि वो इसे रुपये में गिरावट के बजाय अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के रूप में देखती हैं।

--आईएएनएस

[@ गांगुली का 4 देशों के टूर्नामेंट का विचार बकवास : राशिद लतीफ]


[@ पाएं कैटरीना-दिव्यांका जैसी Glowing Skin]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]